iPhone 17 Pro में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर ला रही है एप्पल: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले आईफोन 17 प्रो मॉडल्स में पहली बार रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलेगा। इसके ज़रिए यूज़र अपने एयरपॉड्स और एप्पल वॉच जैसे ऐक्सेसरीज़ को सीधे अपने आईफोन से चार्ज कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी प्रो मॉडल्स में नया टेलीफोटो लेंस और सेल्फी कैमरा, बड़ी बैटरी और वेपर कूलिंग सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है।