IPL टिकट घोटाले को लेकर हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव गिरफ्तार
सीआईडी ने हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष जगन मोहन राव व 4 अन्य को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां आईपीएल-2025 के दौरान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टिकट घोटाले के आरोपों के बाद हुई हैं। जांच में एचसीए के भीतर टिकट आवंटन और संचालन में अनियमितताएं सामने आई हैं। सभी को बुधवार को हिरासत में लिया गया था।