IPL दोबारा शुरू होने पर पैट कमिंस ने भारतीय सेना को दिया धन्यवाद
सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल-2025 के दोबारा शुरू होने पर भारतीय सेना को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए लिखा, "एक अरब दिल फिर से एक हो गए...अपनी बहादुरी से हमें प्रेरित करने के लिए भारतीय सेना का धन्यवाद।" गौरतलब है कि आईपीएल-2025 आज (17 मई) से फिर से शुरू हो गया है।