IPL फाइनल से पहले जानिए अहमदाबाद में RCB व PBKS की जीत का प्रतिशत
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में आज (मंगलवार) आईपीएल-2025 का आरसीबी-पीबीकेएस फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी ने अहमदाबाद में आईपीएल-2025 के 6 मैच खेलें हैं जिनमें उसकी जीत का प्रतिशत 50% (3 जीत, 3 हार) रहा है। वहीं, पीबीकेएस ने अहमदाबाद में आईपीएल-2025 के 7 मैच खेलें हैं और उसकी जीत का प्रतिशत 71% (5 जीत, 2 हार) रहा है।