IPL में कमिंदु मेंडिस ने बाउंड्री लाइन के पास 'हवा में उड़ते हुए' लपका कैच

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के ऑल-राउंडर कमिंदु मेंडिस ने बाउंड्री लाइन के पास 'हवा में उड़ते हुए' सीएसके के बल्लेबाज़ डिवॉल्ड ब्रेविस का कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक यूज़र ने लिखा, "आईपीएल इतिहास के सबसे शानदार कैचों में से एक।" दूसरे ने लिखा, "सुपरमैन? नहीं, यह हमारे कमिंदु मेंडिस हैं।"

Load More