IPL में हिस्सा लेने वाले ज़िम्बाब्वे के 5वें खिलाड़ी हैं ब्लेसिंग मुज़ारबानी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 में लुंगी एंगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर ज़िम्बाब्वे के 6 फीट 8 इंच लंबे क्रिकेटर ब्लेसिंग मुज़ारबानी को टीम में शामिल किया है। मुज़ारबानी ज़िम्बाब्वे के 5वें खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल का हिस्सा बनेंगे। मुज़ारबानी से पहले सिकंदर रज़ा, ब्रैंडन टेलर, रे प्राइस और टतेंदा तैबू आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं।