IPL मैच के दौरान दिग्वेश के सिग्नेचर सेलिब्रेशन को रीक्रिएट करता दिखा सैम करन का हमशक्ल

आईपीएल-2025 में एलएसजी-एसआरएच मैच के दौरान अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी की भिड़ंत के बाद कमिंदु मेंडिस ने राठी की बॉल पर कुछ शॉट्स लगाए। जिसके बाद स्टैंड में बैठे सैम करन जैसे दिखने वाले ऑस्ट्रेलियाई यूट्यूबर जेक जीकिंग्स ने दिग्वेश का सिग्नेचर 'नोटबुक सेलिब्रेशन' मज़ाकिया अंदाज़ में रीक्रिएट किया। एसआरएच की जर्सी पहने जेक का सेलिब्रेशन वायरल हो गया।

Load More