IPO में पैसा लगाने से पहले जान लें वॉरेन बफेट की ये 3 सीख

भारतीय निवेशकों को आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट के सबक जान लेने चाहिए। बफेट उस बिज़नेस में पैसा लगाने की सलाह नहीं देते हैं जिसे आप समझ नहीं सकते। उनके मुताबिक, आईपीओ के पीछे मत भागिए बल्कि वॉचलिस्ट बनाइए और धैर्य से लंबी पारी खेलिए। वह कहते हैं, "चमक-दमक पर न जाएं...ओवरप्राइस्ड आईपीओ से बचें।"

Load More