IPS अधिकारी ने शेयर की अपनी UPSC की जर्नी, एक ग्रामर मिस्टेक से हो गए ट्रोल

आईपीएस अधिकारी समीर शर्मा ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 18 महीने की यूपीएससी जर्नी को लेकर एक वीडियो शेयर किया। वहीं, वीडियो की एक स्लाइड में ग्रामर की गलती को लेकर वह ट्रोलिंग का शिकार बन गए। दरअसल, उन्होंने वीडियो में 'Do not heard about UPSC 18 months before exam' लिखा था जो ग्रैमेटिकली गलत है।

Load More