IRCTC ने वर्चुअल असिस्टेंट आस्कदिशा 2.0 किया लॉन्च, जानें कैसे टिकट बुकिंग में मिलेगी मदद

आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए नया वर्चुअल असिस्टेंट 'आस्कदिशा 2.0' लॉन्च किया है। इसमें यात्री अब बोलकर भी सवाल पूछ सकते हैं। इससे टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन/रिफंड की जानकारी भी मिल सकती है। टिकट बुकिंग के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट/ऐप पर जाकर 'आस्कदिशा' चुनें और 'बुक टिकट' टाइप/बोलें उसके बाद स्टेशन, तारीख और क्लास चुनकर टिकट बुक कर सकते हैं।

Load More