ITC में होने वाली है ब्लॉक डील; 2.3% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में BAT

आईटीसी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) एक बार फिर से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की करने वाली है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएटी की योजना इस बार 2.3% हिस्सेदारी बेचने की है और यह बिकवाली ₹11,300 करोड़ की ब्लॉक डील के ज़रिए होगी। वहीं, आईटीसी के शेयरों में बुधवार को तेज़ हलचल दिख सकती है।

Load More