ITC होटल्स के शेयर में इस हफ्ते बनेगा मौका! ₹220 का लेवल पार करने पर आएगी ज़ोरदार तेज़ी

आईटीसी होटल्स के शेयर में इस हफ्ते निवेशकों के लिए अच्छा मौका बन सकता है। बकौल रिपोर्ट्स, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) अपनी 14.55% हिस्सेदारी को बेचने की योजना बना रही है जिसके बाद शेयर बाज़ार में उत्साह दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट सचिन गुप्ता के अनुसार, अगर शेयर ₹220 के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो तेज़ उछाल दिख सकती है।

Load More