ITR फाइलिंग में भूल कर भी न करें फर्ज़ी बिलों से डिडक्शन क्लेम, हो रही सख्त कार्रवाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग ने फर्ज़ी बिलों के ज़रिए टैक्स डिडक्शन क्लेम लेने वाले या उनकी मदद करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की है। बकौल रिपोर्ट, इन क्लेम्स में 80जीजीसी के तहत पॉलिटिकल डोनेशन, ट्यूशन फीस, मेडिकल इंश्योरेंस जैसे फर्ज़ी डिडक्शन क्लेम शामिल हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऐसे क्लेम करने पर पकड़े जाने पर नुकसान हो सकता है।