ITR फाइल करने के लिए कब मिलेगा फॉर्म-16, जानें क्यों है ज़रूरी

आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए 7 आयकर रिटर्न फॉर्म (फॉर्म 1-7) अधिसूचित कर दिए हैं। वहीं, नौकरीपेशे वालों के लिए सबसे अहम माने जाने वाले फॉर्म-16 आगामी 15 जून तक जारी किया जा सकता है। इस फॉर्म के पहले भाग में व्यक्ति की प्रोफाइल व दूसरे में आय, अलावेंस, डिडक्शन आदि की जानकारी होती है।

Load More