ITR फाइल करने से पहले तैयार रखें ये 5 ज़रूरी डॉक्यूमेंट, बाद में नहीं होगी परेशानी
आईटीआर भरते समय पहले से कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ रखने से गलती की गुंजाइश कम रहती है और समय बचता है। इनमें फॉर्म 16, फॉर्म 26AS व एआईएस, बैंक और पोस्ट ऑफिस के ब्याज सर्टिफिकेट, सेक्शन 80C, 80D, 80E के निवेश के प्रूफ और होम व एजुकेशन लोन की डिटेल्स शामिल हैं। इसके अलावा, कैपिटल गेन स्टेटमेंट्स भी रखें।