J&K के रामबन में फिसलकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर समेत 2 लोगों की हुई मौत
रामबन (जम्मू-कश्मीर) में शनिवार को जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाईवे पर एक ट्रक फिसलकर गहरी खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और तभी ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर की पहचान उधमपुर के राजू के रूप में हुई है।