J&K में 25 किताबों पर बैन को लेकर X यूज़र ने CM को कहा कायर, उन्होंने कहा- यह LG का काम है

जम्मू-कश्मीर में 25 किताबों पर लगे बैन को लेकर एक X यूज़र ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को कायर कहा जिसका जवाब देते हुए उमर ने कहा, "मुझे कायर कहने से पहले अपना फैक्ट ठीक करो।" उन्होंने आगे कहा, "यह बैन गृह मंत्रालय का इस्तेमाल कर उप-राज्यपाल ने लगाया है। मैं कभी किताबों पर बैन नहीं लगाता और ना ही लगाऊंगा।"

Load More