J&K में पाक की गोलीबारी में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे LG मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलाबारी में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को जम्मू स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (जीएमसी) पहुंचे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उप-राज्यपाल ने अस्पताल प्रशासन को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल और उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।