JDU नेता ने बताया- बिहार सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में आएंगे या नहीं
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने 'बिहार तक' से बातचीत में कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगे। झा ने कहा कि नीतीश कुमार अभी एक्टिव हैं और जेडीयू उनके नेतृत्व में ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है, निशांत के राजनीति से जुड़ने की अटकलें थीं।