JEE मेन के प्रश्नपत्र में 'फैक्चुअल एरर' को लेकर NTA ने जारी किया स्पष्टीकरण

जेईई मेन परीक्षा कराने वाली नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा के दूसरे सत्र की प्रोविज़नल आंसर-की में कथित फैक्चुअल एरर को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। एनटीए ने कहा, "फाइनल आंसर-की प्रकाशित नहीं की गई है...स्कोर फाइनल आंसर-की द्वारा निर्धारित किया जाता है और प्रोविज़नल आंसर-की के आधार पर कोई निष्कर्ष निकालना सही नहीं है।"

Load More