Jio BlackRock देगी निवेश से जुड़ी सलाह, सेबी ने दी अनुमति
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड और ग्लोबल असेट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर 'जियोब्लैकरॉक' को सेबी से निवेश सलाहकार के तौर पर सेवाएं देने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन मिल गया है। 'जियोब्लैकरॉक' अब निवेशकों को निवेश संबंधी सलाह देने के लिए योग्य होगा। इससे पहले 'जियोब्लैकरॉक' को सेबी ने भारत में म्यूचुअल फंड बिज़नेस करने की मंज़ूरी दी थी।