JK Cement के मार्च तिमाही के नतीजे घोषित; प्रॉफिट 77% और रेवेन्यू 13% से उछला
सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट ने चौथी तिमाही में ₹417.3 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 77% अधिक है। कंपनी का कुल राजस्व 13.7% बढ़कर ₹3,343 करोड़ हो गया। कंपनी ने निवेशकों के लिए ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर ₹15 के हिसाब से डिविडेंड देने की सिफारिश की।