JNU में अब 'कुलपति' की जगह होंगे 'कुलगुरु', जानिए क्यों लिया गया यह फैसला

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में वाइस चांसलर को अब 'कुलपति' नहीं बल्कि 'कुलगुरु' कहा जाएगा। यूनिवर्सिटी की मौजूदा कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने खुद इस प्रस्ताव को विश्वविद्यालय की एग्ज़ीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में रखा जिसे सहमति मिल गई है। इस फैसले का कारण जेंडर न्यूट्रलिटी और भारतीय शैक्षिक परंपरा से जुड़ाव बताया जा रहा है।

Load More