JSW स्टील का मुनाफा 2.5 गुना बढ़ा, कमाया ₹2,209 करोड़ का नेट प्रॉफिट

जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹2,209 करोड़ का मुनाफा कमाया है जोकि पिछले साल की समान तिमाही में हुए ₹867 करोड़ की तुलना में 154.79% (2.5X) अधिक है। बकौल कंपनी, यह शानदार नतीजे घरेलू बाज़ार में मज़बूत मांग और इनपुट कॉस्ट (खासतौर पर कोकिंग कोल) की कीमतों में आई तेज़ गिरावट के कारण आए हैं।

Load More