KBC-16 में ₹1 करोड़ का वह कौनसा प्रश्न था जिसका जवाब नहीं दे पाए प्रतिभागी बंटी वाडिवा?

'कौन बनेगा करोड़पति-16' के प्रतिभागी बंटी वाडिवा ने ₹50 लाख जीते हैं। वह ₹1 करोड़ के सवाल '1948 में बंगाली मूर्तिकार चिंतामणि कर ने 'द स्टैग' नामक कलाकृति के लिए कौनसा पुरस्कार जीता था? ए) पाइथागोरस पुरस्कार, बी) नोबेल पुरस्कार, सी) ओलंपिक पदक और D) ऑस्कर अवॉर्ड' का जवाब नहीं दे पाए थे। प्रश्न का सही जवाब तीसरा विकल्प था।

Load More