KEC इंटरनैशनल का मुनाफा 76% उछला, डिविडेंड के एलान से झूमे निवेशक; शेयर 7% चढ़ा

KEC इंटरनैशनल के शेयरों में मंगलवार को 7% से अधिक की तेज़ी देखी गई। मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76% बढ़कर ₹268 करोड़ हो गया जो पिछले साल इसी अवधि में ₹152 करोड़ था और कंपनी का एबिटा 39% बढ़कर ₹539 करोड़ हो गया है। वहीं, कंपनी ने ₹5.50/ इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है।

Load More