LIC ने 'वॉट्सऐप बॉट' के ज़रिए प्रीमियम भुगतान की ऑनलाइन सुविधा की शुरू
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 'वॉट्सऐप बॉट' के ज़रिए प्रीमियम भुगतान की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। पंजीकृत ग्राहक पोर्टल उपयोगकर्ता वॉट्सऐप नंबर 8976862090 से भुगतान के लिए देय पॉलिसियों का पता लगा सकते हैं और 'वॉट्सऐप बॉट' के यूपीआई/नेटबैंकिंग/कार्ड के माध्यम से सीधे भुगतान कर सकते हैं। एलआईसी के ग्राहक पोर्टल पर करीब 2.2 करोड़ पंजीकृत पॉलिसीधारक हैं।