LIC ने योग गुरु रामदेव की कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 73 लाख नए शेयर

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने योग गुरु रामदेव की कंपनी 'पतंजलि फूड्स' में हिस्सेदारी बढ़ाई है। एक्सचेंज को दी जानकारी में पतंजलि फूड्स ने बताया है कि एलआईसी ने 2% से अधिक (73,51,084 नए शेयर) हिस्सा खरीदा है। इस खरीदारी के बाद पतंजलि फूड्स में अब एलआईसी की कुल हिस्सेदारी 9% से अधिक हो गई है।

Load More