LIC प्रीमियम एक बार मिस होने पर जानिए कैसे दोबारा ऐक्टिव कर सकते हैं पॉलिसी

एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम मिस होने पर 2 साल के अंदर पॉलिसी दोबारा शुरू कर सकते हैं। इसके लिए एक स्वास्थ्य घोषणा पत्र और सभी बकाया प्रीमियम के साथ 8-10% ब्याज देना होगा। इसके अलावा स्पेशल रिवाइवल, इंस्टॉलमेंट रिवाइवल भी तरीके हैं। इसके लिए एलआईसी ब्रांच या एजेंट से संपर्क करें और बकाया के साथ दोबारा फॉर्म 680 भरें।

Load More