Marcellus Investment के CFO पर गबन का आरोप, कंपनी ने दर्ज कराई FIR
मुंबई पुलिस ने Marcellus Investment Managers के पूर्व सीएफओ पंकज हरीश गुप्ता के खिलाफ कंपनी के खातों से कथित तौर पर ₹1.18 करोड़ निकालकर निजी इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया है। यह मामला कंपनी के मुख्य कानूनी सलाहकार की शिकायत पर दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक, गबन दिसंबर 2024 से जुलाई 2025 के बीच हुआ था।