Mastek ने ESOP के तहत 25,047 इक्विटी शेयर किए आवंटित
मास्टेक लिमिटेड ने एम्प्लॉई स्टॉक ओनरशिप प्लान (ईएसओपी) के तहत 25,047 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की स्टेकहोल्डर रिलेशनशिप कमिटी ने इन शेयरों के आवंटन को मंज़ूरी दी जिनकी फेस वैल्यू ₹5 प्रति शेयर है। ये शेयर उन कर्मचारियों को आवंटित किए गए हैं जिन्होंने ईएसओपी के तहत अपने निहित विकल्पों का प्रयोग किया था।