MCX के शेयरों को लगे पंख, 7% उछलकर छुआ ऑल टाइम हाई; जानें तेज़ी का कारण

मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) के शेयरों में सोमवार को 7.6% तक का उछाल आया और एनएसई पर इसकी कीमत ₹7,983.50 के ऑल टाइम हाई तक चली गई। इस तेज़ी की अहम वजह सेबी द्वारा MCX को इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की इजाज़त देना है। MCX का शेयर एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है।

Load More