MD व CEO की नियुक्ति के बाद चमका यह बैंक स्टॉक, शेयर बना निफ्टी टॉप गेनर

इंडसइंड बैंक द्वारा अपने बैंकर ऐक्सिस के राजीव आनंद को अगले 3 साल के लिए अपना नया एमडी व सीईओ नियुक्त करने की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। मंगलवार को शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद इंडसइंड बैंक के शेयर निफ्टी टॉप गेनर हैं। शेयर में 2.8% की तेज़ी देखने को मिली।

Load More