MI को बाहर कर 11 साल बाद IPL फाइनल में पहुंची PBKS, पहले खिताब के लिए RCB से होगी भिड़ंत
आईपीएल 2025 के क्वॉलिफायर 2 में पीबीकेएस ने 5 बार की चैंपियन एमआई को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। एमआई के 203/6 के जवाब में पीबीकेएस ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पीबीकेएस मंगलवार को फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी और दोनों टीमों की नज़रें अपने पहले आईपीएल खिताब पर होंगी।