MI को बाहर कर 11 साल बाद IPL फाइनल में पहुंची PBKS, पहले खिताब के लिए RCB से होगी भिड़ंत

आईपीएल 2025 के क्वॉलिफायर 2 में पीबीकेएस ने 5 बार की चैंपियन एमआई को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। एमआई के 203/6 के जवाब में पीबीकेएस ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पीबीकेएस मंगलवार को फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी और दोनों टीमों की नज़रें अपने पहले आईपीएल खिताब पर होंगी।

Load More