MIT के शोधकर्ताओं ने बनाया नया डिवाइस, हवा से निकाल सकता है पीने योग्य पानी

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो बिना बिजली/फिल्टर के हवा से पीने योग्य पानी निकाल सकता है। डिवाइस में हाइड्रोजेल का इस्तेमाल किया गया है जो हवा से नमी को सोखता है और फिर उसे वाष्पीकृत कर देता है। वाष्पीकृत पानी फिर कंडेंस होकर डिवाइस के नीचे लगे ट्यूब से निकलता है।

Load More