MIT ने सबसे चर्चित क्वांटम एक्सपेरिमेंट में 98 साल बाद आइंस्टीन को साबित किया गलत

एमआईटी के वैज्ञानिकों ने प्रकाश का डुअल नेचर साबित करने के लिए अल्ट्राकोल्ड एटम्स और सिंगल फोटोन के ज़रिए 'सबसे सटीक' डबल स्लिट एक्सपेरिमेंट किया है। यह एक्सपेरिमेंट वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और नील्स बोहर की 1927 की डिबेट से संबंधित है। बकौल एमआईटी टीम, आइंस्टीन का यह विचार गलत था कि स्लिट से गुज़रते हुए फोटोन कोई ट्रेस छोड़ेगा।

Load More