MIT में पहली बार भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर बने प्रोवोस्ट; चंद्रकासन को मिली ज़िम्मेदारी

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने चेन्नई में जन्मे भारतीय मूल के प्रोफेसर अनंथा चंद्रकासन को अपना नया प्रोवोस्ट नियुक्त किया है। वह इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं। एमआईटी का प्रोवोस्ट संस्थान का मुख्य शैक्षणिक और बजट अधिकारी होता है। वह शैक्षणिक नीतियों, फैकल्टी नियुक्तियों, संस्थान की रणनीति और शैक्षणिक इकाइयों में अहम भूमिका निभाता है।

Load More