MP के जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
पन्ना (एमपी) जिला अस्पताल में एक महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों का आरोप है कि महिला को प्रसव पीड़ा के चलते देर रात अस्पताल लेकर आए लेकिन बार-बार कॉल करने के बावजूद महिला चिकित्सक अस्पताल नहीं पहुंचीं। इस लापरवाही के चलते जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हुई है।