MP में 20 सेकेंड में 3 ट्रकों ने शख्स को रौंदा, बेटी की सगाई से पहले पिता की हुई मौत
ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में एक शख्स को एक ट्रक ने टक्कर मार दी और 20 सेकेंड के अंदर एक के बाद एक 3 ट्रक उसे रौंदते हुए गुज़र गए जिससे उसकी मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के अगले दिन शख्स की बेटी की सगाई होने वाली थी। बकौल पुलिस, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।