MP में कार के ऊपर दूल्हे ने लहराई तलवार, दुल्हन ने बोनट पर नाचकर बनाई रील; अब पुलिस पड़ी पीछे

ग्वालियर (एमपी) में एक दूल्हा-दुल्हन ने कार पर चढ़कर स्टंट कर रील बनाई जिसके बाद पुलिस उन्हें तलाश रही है। वीडियो में दूल्हा कार की छत पर चढ़कर 'नो एंट्री' गाने पर तलवार लहराता और दुल्हन बोनट पर बैठकर नाचती नज़र आ रही है। बकौल पुलिस, कार के नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Load More