MP में पिता ने किया 16 वर्षीय बेटी का रेप, उससे पैदा हुई बच्ची को झाड़ियों में फेंका
खरगोन (एमपी) में अपनी 16-वर्षीय बेटी से रेप करने और उससे पैदा हुई एक दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंकने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, बच्ची के शरीर को चींटियों ने क्षत-विक्षत कर दिया था। बकौल पीड़िता, जब वह गुजरात में पिता के पास रहती थी तब उसने उसका रेप किया।