MP में पूर्व विधायक से विकलांग पति ने मांगा गुजारा भत्ता, ₹25000/माह के लिए लगाई अर्जी

दमोह (एमपी) में पथरिया से पूर्व विधायक सोनाबाई के विकलांग पति रामसेवक ने उनसे गुजारा भत्ता मांगा है। उन्होंने कोर्ट में ₹25,000/महीना की अर्जी लगाई है। रामसेवक ने कहा कि 2016 में एक हादसे में उनका पैर खराब हो गया जिससे वह कमाई नहीं कर पा रहे हैं। बकौल रामसेवक, विधायक बनने के बाद पत्नी ने उनसे दूरी बना ली।

Load More