MP में मंडी में सो रहे किसान को लोडिंग टैंपो ने दो बार कुचला, CCTV फुटेज़ आया सामने
नीमच (एमपी) में कृषि उपज मंडी परिसर में सो रहे एक किसान को लोडिंग टैंपो से दो बार कुचले जाने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज़ सामने आया है जिसमें टैंपो चालक किसान को एक बार कुचलने के बाद रिवर्स करके उसे दोबारा कुचलता हुआ दिख रहा है। टैंपो को चालक समेत पकड़ लिया गया है।