MP में युवकों ने मुस्लिम पुलिसकर्मी को पीटा; बचाने आए सहकर्मी से कहा- आप हिंदू हो हट जाओ

भोपाल (एमपी) के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत युवकों ने जीआरपी जवान दौलत खान की पिटाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों ने उनपर धार्मिक आधार पर टिप्पणी की और बचाने आए सहकर्मी से कहा, "आप हिंदू हो, आप हट जाओ।" बकौल रिपोर्ट्स, युवक रेलवे परिसर में शराब पी रहे थे जिसपर जवान ने उन्हें रोका था।

Load More