MP में सराफा व्यापारी पर करोड़ों के सोने की ठगी का आरोप, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी
मध्य प्रदेश के कटनी में सर्राफा व्यापारी अंशुल सोनी पर 2-3 किलो सोना लेकर फरार होने का आरोप है। व्यापारियों ने करोड़ों की ठगी की शिकायत की जबकि परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंशुल 21 जुलाई से लापता है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मामले की छानबीन जारी है।