MP से राजस्थान जा रही बस में करंट लगने से क्लीनर की मौत, कंडक्टर गंभीर रूप से झुलसा

गुना (एमपी) से सिमरनिया (राजस्थान) गई एक निजी बस में करंट लगने से क्लीनर राजेंद्र कुमार ओझा की मौत हो गई व कंडक्टर प्रमोद कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। राजस्थान के सिमरनिया चौकी प्रभारी शंभू दयाल मीणा ने कहा, घटना 30 अप्रैल दोपहर की है और घायल का उपचार जारी है। बस में 40 लोग सवार थे।

Load More