MUFG ने बेची सोलारा ऐक्टिव फार्मा में हिस्सेदारी, अब इतनी रह गई होल्डिंग

जापान के मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (एमयूएफजी) ने सोलारा ऐक्टिव फार्मा साइंसेज़ लिमिटेड में अपनी अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी बेच दी है जिसके बाद कंपनी में उसकी 8.09% की हिस्सेदारी घटकर 4.37% हो गई है। इस खबर के बाद सोलारा ऐक्टिव फार्मा साइंसेज़ के शेयर 1.81% गिरकर ₹663.50 पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 40.51% चढ़े हैं।

Load More