NCERT की 7वीं की किताब से हटाया गया मुगलों व दिल्ली सल्तनत का चैप्टर, महाकुंभ को जोड़ा गया
कक्षा 7 की नई एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों से मुगल और दिल्ली सल्तनत के सभी उल्लेख हटा दिए गए हैं। इसके बजाय, प्राचीन भारतीय वंशों, महाकुंभ मेला और सरकारी योजनाओं जैसे 'मेक इन इंडिया' और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर नए अध्याय जोड़े गए हैं। नई पाठ्यपुस्तकों को एनईपी और स्कूली शिक्षा के लिए एनसीएफएसई-2023 के अनुरूप तैयार किया गया है।