NDA से महिला कैडेट्स का पहला बैच हुआ पास, 17 महिला अभ्यर्थी हुईं ग्रैजुएट
एनडीए से महिला कैडेट्स का पहला बैच पास हुआ है जिसमें 17 महिला कैडेट्स ग्रैजुएट हुई हैं। 148वें कोर्स के तहत इन कैडेट्स ने 3 साल की सैन्य ट्रेनिंग पूरी की और पुरुष कैडेट्स के साथ पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं। दरअसल, 2021 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महिलाओं को एनडीए में प्रवेश की अनुमति मिली थी।