NIA ने लोगों से की पहलगाम हमले के बारे में जानकारी साझा करने की अपील, जारी किए फोन नंबर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सभी पर्यटकों, विज़िटर्स और स्थानीय लोगों से अपील की है कि जिनके पास भी पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित कोई और जानकारी, तस्वीरें या वीडियो हैं वे तुरंत एजेंसी से संपर्क करें। एनआईए ने ऐसे सभी लोगों से मोबाइल नंबर 9654958816 और लैंडलाइन नंबर 01124368800 पर कॉल करने का आग्रह किया है।

Load More